धनबाद में याद की गयीं माता गुजरी और 4 साहेबजादों की शहादत

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर 4 साहेबजादों की याद में मंगलवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित गुरुनानकपुरा से शोभायात्रा निकाली गयी. रागी जत्था ने साहेबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन कर संगतों को निहाल किया.

By Mithilesh Jha | December 26, 2024 9:08 PM
an image

Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर 4 साहेबजादों की याद में मंगलवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित गुरुनानकपुरा से शोभायात्रा निकाली गयी, जो मटकुरिया गुरुद्वार होते हुए बड़ा गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हो गयी. बड़ा गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन हुआ. गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर व चार साहिबजादों, बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया. इस दौरान कीर्तन हुआ.

रागी जत्था ने संगतों को किया निहाल

रागी जत्था ने साहेबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन कर संगतों को निहाल किया. शोभायात्रा में वाहन में चार साहेबजादों को दिखाया गया था. वहीं छोटे बच्चे हाथ में तलवार लिए आगे-आगे चल रहे थे. सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे.

शोभायात्रा में शामिल सिख समुदाय के लोग. फोटो : प्रभात खबर

धनबाद की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक पहुंचे, बलिदान को याद किया गया

शोभायात्रा में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहेबजादों के बलिदान से पूरा विश्व प्रेरित होता है. समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा कि गुजरी माता व चार साहेबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

इसे भी पढ़ें

जयराम महतो और जेएलकेएम के 6 समर्थकों पर केस दर्ज, सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा और चोरी का लगा आरोप

झारखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, दूर-दूर से आते हैं सैलानी

Exit mobile version