16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी में वाहन पलटा, धनबाद के कई कांवरिया घायल

नौ घायल कांवरियों को किया गया दुमका रेफर

बासुकिनाथ/धनबाद.

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ गरडी बाई-पास मार्ग में बुधवार की शाम चोरखेदा गांव के समीप तीखे मोड़ पर कांवरियों से भरी 407 वाहन पलट गयी. इसमें डेढ़ दर्जन के अधिक कांवरिया घायल हो गये. सभी घायल धनबाद जिला के तेलीपाड़ा, हीरापुर, सिमलडीह निवासी बताये जा रहे हैं. घायल कांवरिया सिमलडीह निवासी राजू साह ने बताया कि वे सभी अपने घर से वाहन रिजर्व कर पूजा करने आये थे. वाहन में छोटे-बड़े सहित कुल 34 से अधिक यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में घायल डेढ़ दर्जन कांवरियों में से नौ को जरमुंडी सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दुमका रेफर कर दिया गया. घायलों में धनबाद के तेलीपाड़ा, हीरापुर, सिमलडीह निवासी विनोद साह, राजू साह, आशा देवी, राजन कुमार, प्रीति कुमारी, अजीत महतो, राकेश कुमार, अनु देवी, ललिता दत्ता, कलावती देवी, अर्चना कुमारी, ननकू दत्ता, लाल दत्ता सहित अन्य शामिल हैं. घायल कांवरियों ने बताया कि वे सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करके बासुकिनाथ जा रहे थे. बासुकिनाथ से करीब चार किलोमीटर पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल छोटे बच्चे, महिलाओं व पुरुषों की चीख-पुखार सुन कर स्थानीय ग्रामीण जमा हुए और सभी को एक-एक कर वाहन से बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद गाड़ी के चालक घटनास्थल से भाग गया. घायलों को बाइक व 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें