एटी देवप्रभा वर्कशॉप में वाहनें फूंकीं, तोड़फोड़, पत्थरबाजी व फायरिंग में छह घायल

हॉलपैक से कुचलकर युवक की मौत के बाद भड़का जनाक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:39 AM
an image

हॉलपैक से कुचलकर युवक की मौत के बाद भड़का जनाक्रोश

बीसीसीएल लोदना एरिया की सुशी आउटसोर्सिंग में पेटी कॉन्ट्रैक्टर एटी देवप्रभा की वर्कशॉप में शुक्रवार अपराह्न 3.30 बजे हॉलपैक से कुचलकर नॉर्थ जियलगोड़ा भूली क्वार्टर निवासी सूरज माली (30) की मौत हो गयी. यह आउटसोर्सिंग बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की जयरामपुर कोलियरी में है. हादसे की जानकारी होते ही परिजन और नॉर्थ जियलगोड़ा के ग्रामीण भड़क उठे. सैकड़ों की संख्या में वर्कशॉप पहुंचे लोगों ने घटनास्थल पर शव न पाकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने शव गायब करने का आरोप लगाते हुए वर्कशॉप में हमला बोल दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देख एटी देवप्रभा के कर्मी दहशत से भर आये. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बचाव में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. ग्रामीण तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने लगे. यही नहीं, दो हॉलपैक, एक कैंपर, एक डोजर व टायर सेक्शन, पर्सनल विभाग के दो कमरों के अलावा दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दर्जन भर से अधिक वाहनों व कर्मियों की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों तरफ की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वर्कशॉप में करीब सात घंटे तक हंगामा चला.

रात 7.30 बजे पुलिस एक्शन में आयी

हमले के समय कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह कैंप के अंदर ही थे. आरोप है कि कुंभनाथ की ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान उनके बॉडीगार्ड ने मृतक की बहन पूजा देवी व अन्य के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गयी. पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी, जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा, झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार मौके पर पहुंच गये. साथ ही, लोदना, घनुडीह, अलकडीहा, तिसरा, पाथरडीह, सुदामडीह आदि थाना और ओपी की पुलिस तथा धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवा लिया गया. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. परिजन व ग्रामीण पुलिस से शव देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान लोदना क्षेत्र के ग्रामीणों ने चारों ओर से आउटसोर्सिंग कैंप की घेराबंदी कर रखी थी. इस दौरान स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. देर रात घटनास्थल पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं और त्रिपक्षीय वार्ता की पहल की. जोड़ापोखर थाने में देर रात 12.30 तक परिजनों, पुलिस और प्रबंधन की उपस्थिति में 20 लाख रुपये मुआवजा देने व पत्नी को नियोजन पर सहमति बनी. इसी दौरान जोड़ापोखर पुलिस सूरज माली का शव थाना ले आयी. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

नौकरी मांगने गया था सूरज माली

बीसीसीएल का बर्खास्त कर्मी वीरेंद्र माली का पुत्र सूरज माली (30) रोजगार मांगने के लिए करीब दस दिनों से एटी देवप्रभा कंपनी जा रहा था. आज भी सूरज अपने भाई राजा के साथ बायोडाटा लेकर वर्कशॉप कैंप पहुंचा था. इसी दौरान कैंप के अंदर से एक हॉलपैक परियोजना जाने के लिए निकला, तभी उसकी चपेट में सूरज आ गया. घटनास्थल पर ही सूरज की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version