9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 15 से 27 मार्च तक कराना होगा लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

धनबाद, बैंक मोड़ व सरायढेला थाना क्षेत्र के हथियारों का सत्यापन धनबाद थाना में 15 से 19 मार्च तक होगा. दंडाधिकारी सीओ धनबाद बनाया गया है.

धनबाद : लोकसभा चुनाव में सुरक्षा की दृष्टिकोण से धनबाद जिला में 15 से 27 मार्च तक लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जायेगा. इसको लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आदेश जारी किया है. सभी थानों में दंडाधिकारी की नियुक्त कर हथियारों का सत्यापन किया जायेगा. अनुज्ञप्तिधारियों को निर्धारित तिथि में लाइसेंसी हथियारों के साथ थाना जाकर सत्यापन कराना होगा. निर्धारित तिथि व समय तक हथियारों का सत्यापन या शस्त्रों को जमा नहीं करने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध शस्त्र नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

थाना में जमा कराना होगा हथियार

आदेश में बताया गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के वैसे सभी लाइसेंसधारी, जो अन्य राज्य एवं जिला के लाइसेंस निर्गत होने के बाद शस्त्रधारण कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके हथियार का सत्यापन व जमा करायें.

15 दंडाधिकारियों की नियुक्ति

धनबाद, बैंक मोड़ व सरायढेला थाना क्षेत्र के हथियारों का सत्यापन धनबाद थाना में 15 से 19 मार्च तक होगा. दंडाधिकारी सीओ धनबाद बनाया गया है. धनसार व केंदुआडीह थाना क्षेत्र का सत्यापन धनबाद थाना में 15 से 19 मार्च को होगा. इसमें दंडाधिकारी धनबाद बीडीओ. पुटकी, जोगता व लोयाबाद थाना का सत्यापन पुटकी थाना में 15 से 19 मार्च तक होगा, दंडाधिकारी सीओ पुटकी होंगे. झरिया व जोरापोखर थाना का सत्यापन झरिया थाना में 15 से 19 मार्च तक होगा और झरिया सीओ झरिया दंडाधिकारी होंगे. सुदामडीह व पाथरडीह थाना क्षेत्र का पाथरडीह थाना में 23 से 27 मार्च को सत्यापन होगा और दंडाधिकारी झरिया सीओ होंगे. तिसरा व घनुआडीह थाना क्षेत्र का सत्यापन तिसरा थाना में 15 से 19 मार्च तक, दंडाधिकारी बलियापुर बीडीओ होंगे. बलियापुर व सिंदरी थाना क्षेत्र का सत्यापन बलियापुर थाना में होगा. दंडाधिकारी बीडीओ बलियापुर, निरसा थाना का निरसा में, दंडाधिकारी सीओ निरसा, चिरकुंडा थाना का चिरकुंडा थाना में होगा. दंडाधिकारी बीडीओ निरसा होंगे. गोविंदपुर व बरवाअड्डा थाना का गोविंदपुर थाना में होगा और दंडाधिकारी के रूप में गोविंदपुर सीओ होंगे. टुंडी थाना का टुंडी में होगा और दंडाधिकारी सीओ टुंडी होंगे. कतरास व राजगंज थाना क्षेत्र का सत्यापन कतरास थाना में होगा. दंडाधिकारी सीओ बाघमारा होंगे. बाघमारा, बरोरा व तेतुलमारी थाना क्षेत्र का सत्यापन बाघमारा थाना में होगा और दंडाधिकारी बीडीओ बाघमारा होंगे. महुदा व मधुबन थाना क्षेत्र का सत्यापन महुदा में होगा और दंडाधिकारी सीओ तोपचांची होंगे. तोपचांची व हरिहरपुर थाना क्षेत्र का सत्यापन तोपचांची थाना में होगा और दंडाधिकारी बीडीओ तोपचांची होंगे. सभी सत्यापन 15 से 19 मार्च तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें