Dhanbad News:हम खरीदा जा रहा है और हम बिक रहे हैं, यह गलत है : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

Dhanbad News:सिंदरी में विहिप-बजरंग दल का 60वां स्थापना दिवस समारोह में सनातन धर्म प्रचारक सह राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म को जितनी हानि हिंदुओं से हुई है, उतनी अन्य किसी से धर्म से नहीं हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 2:12 AM
an image

Dhanbad News: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का 60वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सिंदरी के कल्पना टॉकीज के सभागार में धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि सनातन धर्म प्रचारक सह राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म को जितनी हानि हिंदुओं से हुई है, उतनी अन्य किसी से नहीं. राजनीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कोई एक रुपये किलो चावल दे रहा है, कोई बिजली मुफ्त दे रहा है, कोई पानी मुफ्त दे रहा है, तो कोई खाते मे एक हजार रुपये दे रहा है, उन्होंने पूछा यह क्या है ? हमें खरीदा जा रहा है और हम खुशी से बिक रहे हैं. कुलश्रेष्ठ ने कहा : अंग्रेज अपने साथ सेना लेकर नहीं आये थे, मुट्ठी भर आये थे और हमें लालच देकर गुलाम बनाया और दो सौ साल तक राज किया.

जबतक ब्रह्मांड है, सनातन धर्म रहेगा

कुलश्रेष्ठ ने राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वे कहते हैं सनातन, हिंदू, मुस्लिम सब एक है, परंतु कैसे सभी एक हैं. कहा कि जिनका जन्म हुआ है, उनकी मृत्यु निश्चित है. मुस्लिम धर्म पैगंबर मोहम्मद के साथ, इसाई धर्म यीशु के साथ आया, जबकि सनातन धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मांड के साथ हुई. जबतक ब्रह्मांड है, सनातन धर्म रहेगा.

आंबेडकर को हिंदुओं का सबसे बड़ा रखवाला बताया

कुलश्रेष्ठ ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को हिंदुओं का सबसे बड़ा रखवाला बताते हुए उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘पाकिस्तान पार्टिशन ऑफ इंडिया’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आंबेडकर ने इस पुस्तक में अपनी भावना को व्यक्त कर अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि सनातनी समाज को बदलने की जरूरत है. विहिप के प्रांत मंत्री मनोज पोद्दार ने कहा कि विहिप सनातनियों को जगाने में लगा है और हम सफल होंगे. समारोह में सांसद ढुलू महतो, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष द्वारका तिवारी, जिला महामंत्री सोनू गिरि, अमरेश सिंह, लक्की सिंह, राजकिशोर गिरि, उदय प्रताप सिंह, दीपक कुमार दीपू, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, अरविंद पाठक, सिंटू सिंह, अमन ठाकुर, रोहित कुमार, रंजीत निषाद आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version