कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में हुआ आयोजन
धनबाद.
स्पंदन की ओर से बांग्ला नये साल के आगमन पर शनिवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल के कम्यूनिटी हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. अतिथियों में रूप में दीपक सेन, काशीनाथ चटर्जी, तपन रॉय, गोपाल भट्टाचार्य थे. स्पंदन की ओर से उद्बोधन गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पंदन के अध्यक्ष मनोज मजूमदार, सचिव बर्नाली सेनगुप्ता के अलावा लिलामॉय गोस्वामी, करुणामोय हालदार, सुरजीत पाल, बबलू गांगुली, देवदास सेनगुप्ता, राहुल हालदार, अरविंदो बनर्जी और नीलकमल खवास की भूमिका रही. कार्यक्रम में एकल संगीत इंद्रजीत चटर्जी, अमित दास, चयनिका मित्रा, दिशानी दत्ता, प्रणव मुखर्जी, संजय चटर्जी, श्याम बनर्जी, इंद्रनील मित्रा, ब्रतीन कहली, अश्मिता मुखर्जी, सोरोशी चंद्रा, सपना, रेशमी साहा, शम्पा मुखर्जी, संचिता बक्सी, श्रुति चंद्रा, सुबोर्ना बनर्जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.मामस हीरक शाखा ने थैलेसीमिया पर किया वर्कशॉप :
आठ मई को थैलेसीमिया डे है. इसे लेकर मारवाड़ी महिला समिति की हीरक शाखा द्वारा धनबाद क्लब में वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दौरान असर्फी अस्पताल की डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि थैलेसीमिया वंशानुगत रक्त विकार है. इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. इसके लिए समिति की संस्थापक साधना देवरालिया ने डॉ मोनिका का आभार जताया. मौके पर विजेता अग्रवाल, शिल्पा झुनझुनवाला, अलका मित्तल, सुनीता पसारी, सपना अग्रवाल, निधि गोयल, रचना, कविता, डॉली झुनझुनवाला, अनिता अग्रवाल, माधवी शर्मा, रंजना तुलस्यान, संगीता डेकानिया, उमा अग्रवाल, निधि भुवानिया, सुमन जालान, बरखा गोयल आदि उपस्थित थीं.गोल्फ ग्राउंड में राॅक बैंड के साथ फूड फेस्टिवल आज :
धनबाद लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर धनबाद जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से रविवार को गोल्फ ग्राउंड में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फूड फेस्टिवल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दोनों कार्यक्रम संध्या छह बजे से होंगे. इस फेस्टिवल में लिट्टी चोखा, फास्टफूड, के साथ मांसाहार के व्यंजन के स्टॉल लगाये जा रहे हैं. साथ ही मिठाई, आइसक्रीम आदि के भी स्टॉल होंगे. कार्यक्रम में राॅक बैंड व झूमर डांस आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, लोकनृत्य, डांस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता भी होगी. बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया : कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है. सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूड फेस्टिवल इसी का एक हिस्सा है.नेशनल लेवल खो-खो के चैंपियन पुरस्कृत : पुटकी.
डीएवी मुनीडीह में समारोह आयोजित कर डीएवी स्पोर्ट्स नेशनल लेवल खो-खो के चैंपियन बने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. महात्मा हंसराज की जयंती पर हरियाणा के सोनीपत में दिसंबर 2023 में आयोजित प्रतियोगिता में सफल 12 खिलाड़ियों को 51 सौ का चेक मुख्य अतिथि डब्लूजे एरिया मुनीडीह जीएम अरिंदम मुस्तफी ने दिया. मौके पर प्रभारी प्रिंसिपल एसके महंती, वॉइस प्रिंसिपल एमपी सिंह, रूबी सिंह, स्पोर्ट टीचर जितेंद्र कुमार, जेपी महतो, आसिफ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है