Dhanbad News : बाघमारा सीएचसी में मंगलवार को देर शाम नशा खुरानी का शिकार एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया. व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि व्यक्ति के पास कोई आइडी प्रूफ नहीं है, न ही कोई रुपया-पैसा या मोबाइल है. शाम को टोटो से व्यक्ति अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल घुसते ही वह बेहोश हो गिर पड़ा. टोटो भी व्यक्ति को अस्पताल छोड़ कर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद भी उसे होश नहीं आया है. पुलिस अपने से व्यक्ति की पहचान कराने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है