चंद्रप्रकाश की जीत पर महुदा में निकला विजय जुलूस
बरनवाल समाज ने ढुलू व चंद्रप्रकाश को दी बधाई
महुदा. गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर भाजपा महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात विजय जुलूस निकाला. मिठाइयां बांटी. इस दौरान राधानगर व महुदा क्षेत्र का भ्रमण किया गया. शेखर सिंह ने कहा कि यह जनता की जीत है. जुलूस में राजीव सिंह, कार्तिक महतो, किशुन महतो, हिमांशु रवानी, बबलु गोप, कपूर रवानी आदि थे. बरनवाल समाज ने ढुलू व चंद्रप्रकाश को दी बधाई बरोरा. बाघमारा बरनवाल समाज ने नवनिर्वाचित धनबाद के सांसद ढुलू महतो व गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को बधाई दी है. बधाई देने वालों में समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्णवाल, उपेंद्र वर्णवाल, महेंद्र विक्रम, राजेंद्र वर्णवाल, रामदेव वर्णवाल, केदार वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, आनंद वर्णवाल, किशोर वर्णवाल, सुभाष वर्णवाल, छोटेलाल वर्णवाल, रामविलास वर्णवाल, सुनील वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, मनीष वर्णवाल, सुरेंद्र वर्णवाल, महेश वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, सुधीर वर्णवाल, विजय वर्णवाल, पप्पू वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, मनोज मोदी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है