Dhanbad News: डिजिटल युग में सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय : डीएसपी

Dhanbad News: पुलिस की पाठशाला में बताया गया साइबर फ्रॉड से बचाव का तरीका

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 1:46 AM

Dhanbad News: साइबर जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को मुगमा स्थित इसीएल क्लब में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम हुआ. इसमें साइबर सुरक्षा पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में ईसीएल ऑफिसर्स वाइफ वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं ने हिस्सा लिया. डीएसपी साइबर संजीव कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद समेत साइबर थाना की टीम ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध की कार्यप्रणाली एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, साइबर बुलिंग व डिजिटल फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए सभी को सतर्क रहने की अपील की गयी. मौके पर मौजूद साइबर डीएसपी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी ठगी के नये तरीके ढूंढ़ते रहते हैं. उनके ज्यादातर शिकार महिलाएं व बच्चे होते हैं. ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही एक मात्र उपाय है. पुलिस की पाठशाला में उपस्थित लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है