लोदना क्षेत्र पहुंची विजिलेंस की टीम, कोयला स्टॉक व कागजात की जांच
विजिलेंस की टीम लोदना एरिया पहुंची. अधिकारियों से पूछताछ
अधिकारियों में हडकंप, टीम ने कोयला स्टॉक व कागजात की जांच की
एनटी-एसटी कोलडंप व नौ नंबर साइडिंग जीनागोड़ा कांटा घर में ट्रांसपोर्टिंग में हेराफेरी का मामलालोदना. धनबाद कोयला भवन मुख्यालय की छह सदस्यीय विजिलेंस की टीम शुक्रवार को लोदना क्षेत्र के एनटी-एसटी कोलडंप व नौ नंबर साइडिंग जीनागोड़ा कांटा घर पहुंची. टीम ने कोयला स्टॉक की जांच की. इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे एस कुमार ने एजीएम एस माजी, पीओ एस सिन्हा, मैनेजर डीके माजी से पूछताछ की और कोयला से संबोधित कागजात की जांच की. डिस्पैच से संबंधित दस्तावेज को बारीकी से देखा. टीम ने स्कैनर सर्व मशीन से कोयला स्टॉक की मापी की. टीम के अधिकारी कई दस्तावेज अपने साथ लेकर गये. इस दौरान टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. इधर, टीम के आने से अधिकारियों व कोयला लोडिंग बाबू में हड़कंप मच गया था. इस बात की चर्चा दिन भर क्षेत्र में होती रही. वहीं एजीएम ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत विजिलेंस की टीम जांच करने के लिए आयी थी. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. वैसी कोई बात नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोदना क्षेत्र के विभिन्न कोलडंपों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग में हेराफेरी की जा रही है. इसको लेकर टीम ने दबिश दी. जांच के बाद ही मामले का उद्भेदन हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है