dhanbadnews: मछली पकड़ने को लेकर विवाद में ग्रामीण की हत्या

गोविंदपुर थाना अंतर्गत पाथुरिया ग्राम पंचायत के बरमसिया गांव में शनिवार को बाबूजन मुर्मू (51 वर्ष) की हत्या गांव के ही लखविंदर सोरेन ने गला दबाकर कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:53 AM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत पाथुरिया ग्राम पंचायत के बरमसिया गांव में शनिवार को बाबूजन मुर्मू (51 वर्ष) की हत्या गांव के ही लखविंदर सोरेन ने गला दबाकर कर दी. इस संबंध में बाबूजन के भाई सुनील मुर्मू के फर्द बयान पर गोविंदपुर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी लखविंदर सोरेन को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद बाबूजन का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

क्या है मामला :

बताया जाता है कि मछली पकड़ने को लेकर लखविंदर सोरेन और बाबूजन मुर्मू में विवाद हुआ था. दोनों शराब के नशे में थे. इस बीच लखविंदर ने लात- घूंसे मारकर बाबूजन को गिरा दिया. फिर गमछे से उसका गला दबा दिया. इससे मौके पर ही बाबूजन की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस गांव पहुंची और लखविंदर सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version