Loading election data...

Dhanbad News: केके बस्ती के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान

Dhanbad News: सिंदरी की केके बस्ती के ग्रामीणों ने रोड व पेयजल की सुविधा की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:31 AM

Dhanbad News: सिंदरी की केके बस्ती के ग्रामीणों ने रोड व पेयजल की सुविधा की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है.

सिंदरी के गोशाला ओपी अंतर्गत केके बस्ती, कांड्रा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. केके बस्ती में सड़क व पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. महिलाओं ने कहा कि बस्ती में पानी की सुविधा नहीं रहने से वर्षों से परेशानी झेल रही हैं.

बस्ती में सड़क व पानी की सुविधा नहीं रहने से आक्रोश

इस बस्ती में लगभग 500-600 वोटर है. ग्रामीण मुकेश महतो, वीरेंद्र महतो, हिरण महतो, चंदन महतो ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन से केके बस्ती में सड़क निर्माण कराने व पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की गयी, लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. सेल प्रबंधन द्वारा भी ग्रामीणों की अनदेखी की जा रही है. इस बार बाध्य होकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. मौके पर यशोदा देवी, राधिका देवी, माला देवी, आशा देवी, वीणा देवी, बबीता देवी, गीता देवी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version