Dhanbad News: बीसीसीएल के सिक्यूरिटी इंचार्ज को ग्रामीणों ने पीटा

Dhanbad News: बस्ताकोला क्षेत्र के बीसीसीएल के सिक्यूरिटी इंचार्ज महेंद्र सिंह की मांझी बस्ती के ग्रामीणों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:31 AM

घायल सिक्यूरिटी इंचार्ज.Dhanbad News: बस्ताकोला क्षेत्र के बीसीसीएल के सिक्यूरिटी इंचार्ज महेंद्र सिंह की मांझी बस्ती के ग्रामीणों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में रविवार को महेंद्र सिंह ने झरिया थाना में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वह विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में सिक्यूरिटी इंचार्ज है. शनिवार की दोपहर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान किशोर मुर्मू, शीतल हेंब्रम के साथ कई लोगों ने उन्हें घेर कर गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इससे सिर फट गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि महेंद्र सिंह बेवजह ग्रामीणों पर आरोप लगा रहा है. वह माझी बस्ती में घुसकर लोगों के साथ गाली गलौज करते हैं. पुलिस मामले की जांच करे, तो सच्चाई सामने आ जायेगा. झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

एक युवक ने दूसरे का सिर फोड़ा, पुलिस कर रही जांच

लोयाबाद थाना क्षेत्त्एर के एकड़ा में रविवार को एक युवक ने दूसरे युवक का सिर फोड़ दिया. घटना में घायल युवक दिनेश कुमार बाउरी ने बासुदेवपुर 8 नंबर के संजय सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दिनेश ने बताया कि वह संजय सिंह व कुछ अन्य युवकों को बोकारो में काम पर लगाया था. कुछ दिनों बाद सभी काम छोड़कर घर चले आये. उनलोगों को कुछ वेतन दिया गया है. वे लोग फिर से पैसे की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर बकझक के बाद घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version