एसएनएमएमसीएच में घायल संतोष मोहली.
Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर पंचायत के बड़कीटांड़ गांव में गुरुवार की रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने सिंहदाहा पंचायत के मोहलीडीह गांव के संतोष महली को चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर पंचायत के बड़कीटांड़ गांव में रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने सिंहदाहा पंचायत के मोहलीडीह गांव निवासी संतोष महली को चोर समझकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की रात की है. घायल संतोष महली का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस संबंध में घायल युवक के भाई प्रदीप महली ने तोपचांची थाना में नौ नामजद तथा 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.
दिवंगत चौकीदार का पुत्र है युवक
प्रदीप महली ने तोपचांची थाना में दी शिकायत में कहा है कि पांच सितंबर की शाम छोटा भाई संतोष मोहली अपनी पत्नी नोनिया देवी के पास अपने हीरापुर गांव जा रहा था. रात आठ बजे बड़कीटांड़ के ग्रामीणों ने चोर कहकर उसके साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर बड़कीटांड़ पहुंचा और अपने भाई को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मेरी बात नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में मेरे भाई की जमकर पिटाई की. गंभीर हालत में उसे सीएचसी साहोबहियार पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख एसएसएनएमएमसी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल संतोष महतो दिवंगत चौकीदार ज्ञान महली का बेटा है.
नौ नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बड़कीटांड़ गांव के आफताब अंसारी, हफीजुद्दीन अंसारी, पिंटू राय, भोला राय, मिथलेश राय, श्रीरामपुर के विजय राय, कुणाल विश्वकर्मा, नूर आलम अंसारी, अल्टू अंसारी के अलावा 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है