गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरुवाडीह से ग्रामीणों ने शनिवार को गोवंश लदे एक छोटे मालवाहक ( छोटा हाथी) को पकड़ा. ग्रामीणों ने पशु व चालक को पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वाहन प्रतिदिन दो फेरा जानवर ढोता है. मुख्य सड़क छोड़कर ग्रामीण रास्ता से गुजरता है. ग्रामीणों ने शक के आधार पर वाहन को पकड़ लिया. राजगंज के मयराकुल्ही निवासी ड्राइवर राम निवास राय ने ग्रामीणों को बताया कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तथा इंश्योरेंस पेपर नहीं है. गौवंश की खरीद बिक्री से जुड़ा कोई कागज नहीं है. पूछने पर बताया कि अमरखोरी चेकपोस्ट पर गाड़ी पकड़ाने के डर से ग्रामीण रास्ता से आते जाते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि गौ वंश लदे वाहन के आगे आगे एक बाइक पर तीन युवक सफर कर रहे थे. मालवाहक पकडाने के बाद बाइक से उतर कर गोमो का बबलू नामक एक युवक ने ग्रामीणों को कुछ रुपये देकर गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीणों का रुख देख तीनों युवक भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है