लो-वोल्टेज के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लो वोल्टेज के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोदना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में पिछले कई माह से बिजली के लो- वोल्टेज के कारण लोग परेशान हैं. मंगलवार को ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे और हंगामा कर प्रदर्शन किया. छलछलिया धौड़ा के ग्रामीणों ने कहा कि लोदना पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन बस्ती गयी बिजली की मेन लाइन से बस्ती के पहले ही कई लोगों द्वारा अवैध तरीके से कनेक्शन ले लिया गया है, जबकि इन लोगों को पहले से ही अलग तार से बिजली आपूर्ति की गयी है. इसी कारण बस्ती में लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है. जानकारी पाकर बिजली अभियंता अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए. मौके पर ध्रुव कुमार ठाकुर, पंकज पासवान, नागेश्वर पासवान, राधारानी देवी, कौशल्या देवी, कुंती देवी, मंजु देवी, विनिता देवी, सुनील कुमार, मोनु कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है