Dhanbad News:गैर आबाद खाते की जमीन पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News:बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित राजू महतो चौक के समीप से गैर आबाद खाते की जमीन पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
आमटाल रानी रोड के पास प्रदर्शन करते ग्रामीणDhanbad News:बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित राजू महतो चौक के समीप से गैर आबाद खाते की जमीन पर कब्जा के विरोध में रविवार को चांद कुइयां के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि गैर आबाद खाते की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा.
मंत्री व उपायुक्त को की गयी है शिकायत
ग्रामीणों ने इस संबंध में एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त माधवी मिश्रा, झारखंड सरकार के भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ व टुंडी विधायक मथुरा महतो को दिया है. प्रदर्शन करने वालों में मनोज सिंह, गणेश सिंह, नरेश महतो, बलराम महतो, संजय महतो, अर्जुन सिंह, राजू गोप, माथुर महतो, बीरबल रवानी, जिकिन सिंह, मंजीत सिंह आदि थे.
शिकायत की चल रही है जांच -सीओ
इस संबंध में बलियापुर के सीओ प्रवीण सिंह का कहना है कि सुनील सिंह टाइटल सूट का हवाला देकर जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत मिली है. कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है