निरसा.
कोयला खदान सुरक्षा संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इस दौरान इलाके से कोयला चोरी रोकने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कहा कि 25 जून को पंचेत में मारपीट हुई थी. पतलाबाड़ी नंदी स्वीट्स में टाइगर फोर्स कार्यकर्ता चंदन नंदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मित से एक टीम का गठन किया गया. यह टीम कोयला चोरी रोकने में पुलिस की मदद करेगी. उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखा जायेगा. कमेटी में मुख्य संयोजक चंदन नंदी, सह संयोजक दुर्गा देवी, रानी सिंह, निशआंत मिंज, निक्कू शर्मा होंगे. बैठक में गीता गिरि, गीता देवी, बबली देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, मंगली देवी, रिंकी साव, पूनम मिश्रा, सरोबाली रजवार, अमर नाथ नोनिया, जसवीर पासवान, मल्लिक कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया यादव, राज कुमार तिवारी, आदित्य कुमार सिंह, दिलीप सिंह, अशोका देवी, राधिका देवी, बेबी देवी, बेदोनी देवी, प्रह्लाद पासवान, दीपाली बाउरी, रूपा बाउरी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है