Dhanbad News : ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा दो खोखा, 27 नामजद व 50 अन्य पर प्राथमिकी

Dhanbad News : ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा दो खोखा, 27 नामजद व 50 अन्य पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:45 AM

केशलपुर में भू-धंसान के बाद पत्थरबाजी व फायरिंग का मामला

Dhanbad News : रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार टोला व आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना के बीच शुक्रवार को दरार पड़ने के बाद हुई पत्थरबाजी, फायरिंग की घटना के बाद पुलिस का पहरा जारी है. शनिवार को घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. बाहरी लोगों के गांव में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इधर, दरार का न बीसीसीएल और न ही आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी ने जायजा लिया. केशलपुर कुम्हार टोला निवासी आकाश प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत कहा है कि ग्रामीण अवैध कोयला उत्खनन व भू-धंसान को ले प्रबंधन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. उसमें उसके भाई सहित कई लोग घायल हो गये है. उन्होंने आउटसोर्सिंग प्रबंधन के पक्ष में आम लोगों पर मारपीट करने, रंगदारी मांगने , गोली-बम चलवाने, हमला करवाने व महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप संटू गुप्ता, गट्टू जयसवाल, गोलू गुप्ता, मनीष गुप्ता, मो अफरीदी, दयानंद मोदी, अभिषेक साव, मनोज गुप्ता, मनोज केसरी, मयंक गुप्ता, जीतेंद्र गुप्ता, रंजय शर्मा, रिशु जयसवाल, दीपक सोनी, चीकू रवानी, मुकेश गुप्ता, रौनक, इंजमाम आलम, गुलाम, सुनील पासी, प्रिंटर, राहुल नोनिया, साहिल वर्मा, मो साख, कारू साव, गुड्डू साव, छोटू साव व अन्य 50 अज्ञात पर लगाया है. उसके आलोक में पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है. ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें दो खोखा भी सौंपा है, जिसकी जांच की जा रही है.

हिलटॉप कंपनी की बांउड्रीवाल निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने -सामने

बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी अंतर्गत जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी की बाउंड्री निर्माण का विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये हैं. बाउंड्री निर्माण का कार्य एक माह से अधिक समय से रुका हुआ है. एक पक्ष द्वारा कंपनी के समर्थन में शनिवार को खरखरी जंगल में बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कराया गया, तो भनक लगते ही दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती के दर्जनों महिला पुरुषों ने जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए हो हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद निर्माण कार्य कर रहे मजदूर काम बंद कर वहां से चले गये. इधर, काम बंद होने की सूचना पर दर्जनों युवक लाठी डंडा लिये कार्यस्थल पहुंचे. सूचना मिलने पर मधुबन व धर्माबांध पुलिस ने खरखरी जंगल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. दूसरे पक्ष ने फिर निर्माण कर रहे मजदूरों को वापस बुलाया. मगर संख्या कम होने के कारण निर्माण कार्य रविवार से शुरू करने की बात कह कर सभी वापस लौट गये. उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच वर्चस्व स्थापित को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र के धर्माबांध, बाबूडीह, देवघरा, बावनडीहा, खरखरी, महेशपुर, नावागढ़, फुलारीटांड़, सूर्याडीह आदि क्षेत्रों के ग्रामीण दोनों पक्षों में शामिल हैं.

तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा निवासी गोपाल रंजन महतो (52) की मौत घर के बगल के तालाब में डूबने से हो गयी. शनिवार को सुबह 10 बजे उसका शव तालाब में तैरता पाया गया. जब घर के लोगों को इसकी खबर मिली, तो शव को उठाकर घर ले आये. मृतक के परिजनों ने बताया कि गोपाल रंजन शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शौच के लिए जामडीहा लाला टोला स्थित कमरताला बांध गये थे. आशंका जतायी जा रही है कि पैर-हाथ धोने के दौरान वह अचानक पानी में फिसलकर नीचे गिर गये होंगे और ठंड के कारण निकल नहीं पाये होंगे, जिससे उनकी मौत हो गयी होगी. सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर कांड्रा के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर महतो उनके आवास पहुंचे और घरवालों से मिलकर ढांढस बंधाया. शाम को तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी के तट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version