Dhanbad News: मुआवजा को ले ग्रामीणों ने कोल डिपो में जड़ा ताला
Dhanbad News: बरवाअड्डा में सड़क हादसे में कोल डिपो के कर्मी की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं लोग.
Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित शुभ सेल्स कोल डिपो के कर्मी संजय कुमार चौधरी (50) की मौत मामले में उनके आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने डिपो गेट पर शव रख ताला जड़ दिया. इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन भी किया. शनिवार की रात बरवाअड्डा में सड़क हादसे में संजय की मौत हो गयी थी. वह मूलत: देवघर जिले के करौं के रहने वाले थे.
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे डिपो पहुंचे परिजन
रविवार की सुबह शव के पोस्टमार्टम के बाद संजय के परिजन व ग्रामीण शव लेकर कोल डिपो पहुंचे. डिपो गेट पर शव रख ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कई साल से संजय डिपो में कार्यरत था. वह डिपो के काम से बरवाअड्डा गया था, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी बाइक आने से मौत हो गयी. इधर, सूचना पाकर निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने डिपो प्रबंधन को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. समाचार लिखे जाने तक डिपो में ताला जड़ा हुआ था.
आज प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि मृतक का अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. प्रबंधन पक्ष को मुआवजा का भुगतान करना चाहिए. अविलंब मुआवजा नहीं दिया गया, तो सोमवार से ग्रामीण डिपो के बाहर प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है