dhanbad news : प्रदूषण के खिलाफ लोयाबाद में ग्रामीणों का पैदल मार्च
dhanbad news : प्रदूषण के खिलाफ लोयाबाद में ग्रामीणों का पैदल मार्च
dhanbad news : लोयाबाद में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. पैदल मार्च बांसजोड़ा से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा कोलियरी गेट पर जा कर विरोध जताया. नेतृत्व कर रही रजनी देवी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों की वजह से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है, जिससे लोग काफी परेशान है. कंपनी प्रदूषण पर रोक लगाए. प्रदूषण पर रोक नहीं लगाया, तो ग्रामीण आंदोलन तेज करेंगे. झारखंड श्रमिक कल्याण समिति ने बनायी नयी कमेटी झारखंड श्रमिक कल्याण समिति की बैठक गुरुवार को गलफरबाड़ी मोड़ पर समाजसेवी इम्तियाज खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन में रुचि नहीं लेने वाले सदस्यों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया. नयी समिति का गठन किया गया. उसमें निलिना त्रिपाठी को अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष इम्तियाज खान को मनोनीत किया गया. बैठक में प्रदीप राय, अजित राय, रहमतुल्लाह अंसारी, मनोज माहतो, गौतम शर्मा, जावेद अंसारी, सज्जाद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है