Dhanbad News : बागडिगी के ग्रामीणों ने किया सुशी आउटसोर्सिंग के खिलाफ प्रदर्शन

Dhanbad News : बागडिगी के ग्रामीणों ने किया सुशी आउटसोर्सिंग के खिलाफ प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:14 PM

Dhanbad News : सुशी आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल के खिलाफ सोमवार को बागडिगी बस्ती के ग्रामीणों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी हैवी ब्लास्टिंग से मंदिर-मस्जिद एवं घरों में दरारें पड़ रही हैं. काफी धूल उड़ रही है. ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. प्रदर्शन से पूर्व जोड़ापोखर थाना में ग्रामीण, बीसीसीएल के पीओ एके पांडेय व जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा संग त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान थाना प्रभारी व पीओ एके पांडेय ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी. नेतृत्व नयन चक्रवर्ती ने किया. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को लोदना एरिया जीएम को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. हालांकि ग्रामीणों को शांत कराने के बाद जोड़ापोखर पुलिस ने ग्रामीणों को थाना बुलाया. प्रदर्शनकारियों में तारा देवी, सीता देवी, गीता देवी, रीता देवी, रानी देवी, गायत्री देवी, रानी देवी, जोसना देवी, गणेश बाउरी, उज्ज्वल चक्रवर्ती, मनोज कोईरी, इम्तियाज, भोला पासवान, नेपाल रजक आदि शामिल थे.

बंद कोलवाशरी को चालू करने को ले भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

बीसीसीएल की पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील (मोनेट) कोल वाशरी पिछले 12 दिनों से बंद है. उसे पुनः चालू करने व ठेका मजदूरों को काम देने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण रैयत मजदूरों ने भाजपा नेत्री पूनम देवी के नेतृत्व में सोमवार को जुलूस निकाल कर मोनेट गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. एकदिवसीय धरना भी दिया. इधर ठेका मजदूरों के आग्रह पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी एवं मोनेट प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर बंद कोल वाशरी को तत्काल चालू कर मजदूरों को काम देने की मांग की है. कहा है कि भाटडीह के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय लोगों को नियोजन देने की मांग को लेकर 26 दिसम्बर से कोल वाशरी का चक्का जाम किया गया है. उससे हमारे मजदूरों का कोई लेना-देना नहीं है. मौके पर उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, श्रवण गोराई, राजेश प्रसाद, विमल कुमार रवानी, मुरली धर महतो, पप्पू निषाद, सुमन देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी, बबली देवी, पिंकी देवी, रंभा कुमारी, रवीना देवी, चारु देवी, सुलोचना देवी, विमल रवानी, संजय पासवान, पप्पू सिंह, नीरज गुप्ता आदि थे.

इधर, बीसीकेयू ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन: इधर प्लांट चालू करने की मांग को लेकर बीसीकेयू के सचिव सबूर गोराईं के नेतृत्व में मजदूरों ने जुलूस निकाल कर मोनेट गेट पर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. सबूर गोराईं ने कहा कि प्रबंधन तत्काल बंद कोल वाशरी को चालू कर मजदूरों का काम दे और बंदी के दौरान मजदूरों को हाजिरी का भुगतान करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version