फुलारीटांड़. बाघमारा प्रखंड की महेशपुर दो पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को सबमर्सेबल पंप की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. प्रबंधन द्वारा 12 वर्ष पूर्व महेशपुर में जलापूर्ति के लिए तीन जगहों पर डीप बोरिंग की गयी. स्टार्टर व क्षेत्रों में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछा दी गयी है. इसके बावजूद 120 एचपी का सबमर्सेबल पंप नहीं मिलने से पंचायत के लोग पानी से वंचित हैं. ग्रामीणों ने कहा कि दो माह पूर्व प्रबंधन ने पंप की व्यवस्था कर लगाया भी. मगर जैसे ही बिजली प्रवाह दिया गया, पंप जल गया. उसके बाद आज तक पंप नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द ही पंप की व्यवस्था नहीं की गयी तो गोविन्दपुर क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जायेगा. मौके पर कमली देवी, बेदनी देवी, रूपा देवी, पंती देवी, उजला देवी, गुंजा देवी, काजल देवी, लक्ष्मी देवी, विगन रजवार, कपूरा देवी, किशन रजवार, दुर्गा गोस्वामी, मंटू गोस्वमी, धनेश्वर महतो, अरुण कर्मकार, सुगा देवी, हरि साव, सुरेश महतो, दिलीप लाला, धहरु महतो आदि थे. इधर, मुखिया संध्या देवी ने कहा गोविंदपुर जीएम को कई बार सबमर्सेबल पंप लगाने को लेकर पत्राचार किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है