24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग करेंगे नावाडीह के ग्रामीण

प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में लोगों ने कहा : देश हित में हर कोई करे मतदान

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद प्रखंड के नावाडीह पंचायत के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव में 80 फीसदी से अधिक मतदान करने की शपथ ली है. साथ ही दूसरे क्षेत्र के लोगों से भी मतदान के लिए आगे आने की अपील की है. प्रभात खबर की तरफ से मंगलवार को नावाडीह पंचायत में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने एक स्वर से कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान. महिलाओं ने भी मतदान के बाद ही कोई काम करने की शपथ ली. नावाडीह पंचायत के मुखिया तपन दत्ता ने ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलायी. कहा : हर व्यक्ति 25 मई को पहले मतदान करेंगे. एक नागरिक के लिए इससे बड़ा कोई राष्ट्रीय पर्व नहीं हो सकता. प्रभात खबर की तरफ से ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. कहा गया कि गांव के लोग तो वोटिंग के प्रति सजग रहते हैं. शहर के मतदाता ज्यादा उदासीन रहते हैं. इस बार धनबाद पर कम मतदान के लगे कलंक को मिटाना हर नागरिक का कर्तव्य है.

बोले ग्रामीण

भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था इतनी मजबूत है कि यहां अमीर-गरीब हर किसी को मतदान का बराबर अधिकार है. हर व्यक्ति के व्यक्ति के मत की कीमत एक है. सभी लोग मतदान करें.

तपन दत्ता,

मुखिया, नावाडीह पंचयात

चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है. जैसे हम लोग उत्साह के साथ दूसरा पर्व मनाते हैं. उसी तरह 25 मई को लोकसभा चुनाव का पर्व मनायेंगे. पूरे उत्साह के साथ खुद भी मतदान करेंगे. दूसरे से भी मत दिलवायेंगे.

विजय मंडल

, ग्रामीणहम लोगों का एक मत देश का भविष्य तय करता है. हर एक वोट कीमती है, जो लोग वोट नहीं देते हैं. उन्हें भी सोचना होगा कि उनलोगों ने देश हित में क्या किया. आम आदमी को वोटिंग का हथियार मिला है.

साधन पाल,

ग्रामीणहम लोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करते हैं. इस बार भी करेंगे. पिछली बार लगभग 70 फीसदी वोट पड़ा था. इस बार इसको कम से कम 80 फीसदी से ज्यादा ले जायेंगे. बिना किसी लोभ-लालच के मत डालेंगे.

सुधीर गोप,

ग्रामीणमतदान को लेकर यहां के युवा काफी उत्साहित हैं. पांच वर्ष में एक बार देश की सरकार को चुनने का मौका मिलता है. हर किसी को इसमें शामिल होना चाहिए. शहरी क्षेत्र के लोगों को भी जागृत करेंगे.

जानिक मंडल,

ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें