कनेक्शन स्थल पर पहरा दे रहे तिलतोड़िया के ग्रामीण
जलापूर्ति बाधित, लोग परेशान
By Prabhat Khabar News Desk |
May 9, 2024 1:04 AM
धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन लेने का मामला
मंगलवार को अवैध कनेक्शन काटने गयी टीम का ग्रामीणों ने किया था विरोध
मुगमा. मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन काटने गयी टीम के विरोध के बाद तिलतोड़िया के ग्रामीण कनेक्शन स्थल पर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों को डर है कि विभाग कहीं रात में वहां किये गये अवैध कनेक्शन काट नहीं दे. विदित हो कि तिलतोड़िया गांव में पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर से चार किमी तक छह इंच की पाइप बिछा कर गोपालपुरा मोड़ पर धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से कनेक्शन कर लिया है. इससे तिलतोड़िया की तीन हजार आबादी को पानी मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कहा कि मैथन व पंचेत डैम निकट रहने के बाद भी नहीं उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. मजबूरन पाइप बिछा कर धनबाद जलापूर्ति योजना से कनेक्शन कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है