ग्रामीणों ने मैदान में ओबी डंपिंग का किया विरोध, अधिकारियों से नोकझोंक
ओबी गिराने का विरोध ग्रामीणों ने किया. इसको लेकर हो हंगामा हुआ.
लोयाबाद पांच नंबर चानक के पास ओबी गिरा रहा था प्रबंधन, ग्रामीणों ने कहा- किसी कीमत पर मैदान में ओबी नहीं गिराने देंगे विरोध के बाद तीन हाइवा पर लोड ओबी लेकर लौटे अधिकारी, लोयाबाद. लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा लोयाबाद पांच नंबर चानक के समीप ओबी डंपिंग का शनिवार को ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान कनकनी कोलियरी के अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. महिलाओं ने परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद की जमकर फजीहत की. इस दौरान करीब दो-तीन घंटे तक नोकझोंक होती रही. ग्रामीण ओबी डंप नहीं करने पर अड़े रहे. स्थिति देख कोलियरी अधिकारी व कर्मी ओबी लदा हाइवा लेकर लौट गये. इस दौरान लोयाबाद पुलिस व सीआइएसएफ जवान मौजूद थे. तीन हाइवा ओबी लेकर गिरने आये थे अधिकारी : दिन करीब 12 बजे कनकनी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी तीन हाइवा पर लोड कर पीओ नारायण प्रसाद, प्रबंधक गोपाल जी आदि पांच नंबर चानक के पास गिराने आये थे. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुटे और ओबी डंपिंग का विरोध किया. आक्रोशित लोग हाइवा के आगे लिट गये. इस दौरान पीओ के साथ महिलाओं की जमकर कहासुनी हुई. ग्रामीणों का कहना था कि आसपास के मोहल्ले का यहां एकमात्र मैदान है, जहां बच्चे खेलते हैं. विवाह व अन्य समारोह का आयोजन मैदान में होता है. किसी कीमत पर यहां ओबी नहीं गिराने देंगे. हर हाल में मैदान में होगी ओबी डंपिंग : पीओ इस संबंध में कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद का कहना है कि देश के लिए कोयला का खनन जरूरी है. यह बीसीसीएल की जमीन है. हर हाल में मैदान में ओबी डंपिंग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है