Dhanbad News:बरोरा थाना क्षेत्र की मंडल केंदुआडीह बस्ती के ग्रामीणों ने घर के समीप बीसीसीएल एएमपी कोलियरी के अधीन संचालित डेको आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग का रविवार को जोरदार विरोध किया. इस दौरान ब्लास्टिंग रोकने के सवाल पर प्रबंधन व ग्रामीण महिलाओं के बीच नोकझोंक हो गयी. महिलाओं ने सीआइएसएफ जवानों पर लाठी चलाने का आरोप लगाया. कहा कि लाठी चलाने से नसीमा खातून घायल हो गयी. महिलाओं का आरोप है कि प्रबंधन डीजीएमएस के नियम को ताक पर रखकर गांव के पास हैवी ब्लास्टिंग की तैयारी कर रहा था, जिसका विरोध किया गया. कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से जर्जर पानी टंकी समेत घरों को नुकसान हो रहा है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. महिलाओं ने बरोरा थाना पहुंच कर प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की. मौके पर पूजा देवी, मुनिया देवी, लखी देवी, आशा देवी, देवानंती देवी, मस्ती देवी, रीना देवी, रानी खातून, कुंती देवी, अमला देवी सहित कई अन्य शामिल थे.
नियमानुसार की जाती है ब्लास्टिंग : पीओ
इधर, एएमपी कोलियरी के पीओ काजल सरकार ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार ब्लास्टिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि बारूद गाड़ी पर महिलाओं ने पथराव किया. बीच-बचाव के दौरान महिला सीआइएसएफ कर्मियों व महिलाओं के बीच नोकझोंक हुई. खदान में ब्लास्टिंग बंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है