लोदना. लोदना क्षेत्र के कुजामा कोलियरी अंतर्गत देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना से लोदना मल्लाह पट्टी, नीचे मैदान व लोदना दुर्गा मंदिर के समीप ओबी गिराने के विरुद्ध में बुधवार को देर शाम ग्रामीणों ने ओबी डंपिंग कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि मधुबन तिलाबनी में दैनिक मजदूर रहते हैं, कई लोगों के घर में शौचालय नहीं है, ओबी डंपिंग कर कुजामा बस्ती जाने वाले रास्ता को पहले ही बंद कर दिया गया है. ओबी डंपिंग होने से पत्थर का चट्टान मैदान में आ जाता है. इससे परेशानी होती है. खेल का मैदान नष्ट हो गया है. सूचना पाकर कुजामा प्रबंधक डीके सिन्हा पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता कर बस्ती के समीप ओबी नहीं गिराने का आश्वासन दिया. समाचार लिखे जाने तक ओबी डंपिग का काम बंद है. मौके पर पूर्व पार्षद संजय यादव, छोटु सिंह, राजाराम पासवान, अजय निषाद, राजाराम पासवान, रविकांत पासवान, अजय पासवान, छोटु पासवान, शैलेंद्र चौहान, विकास पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है