14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने इसीएल खुशरी ओसीपी का काम ठप कराया

In Khushri OCP under Baijna Colliery of ICL Mugma area, on Thursday, due to heavy blasting, the angry villagers stopped the work of OCP due to stones flying and falling into the houses of Khushri Basti.

हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर घरों में गिरे, ग्रामीणों ने इसीएल खुशरी ओसीपी का काम ठप कराया

प्रतिनिधि, निरसा

इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी के अंतर्गत खुशरी ओसीपी में गुरुवार को हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर उड़ कर खुशरी बस्ती के घरों में गिरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ओसीपी का काम ठप करा दिया. लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पाकर कोलियरी मैनेजर संदीप कुमार एवं निरसा थानेदार मंजीत सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. समस्या के निदान को लेकर निरसा थाना में दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है.क्या है मामला : ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को इसीएल खुशरी ओसीपी में हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर उड़ कर खुशरी बस्ती के सुनील बाउरी, कृष्णी मोदक, गीत बाउरी, अजय बाउरी सहित अन्य कई लोगों के घरों में आकर गिरे. हालांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे आक्रोशित लोगों ने ओसीपी पहुंच कर काम ठप करा दिया. खुशरी के पूर्व मुखिया साधन रवानी सहित अन्य लोगों ने ग्रामीणों का समर्थन किया. बाद में कोलियरी मैनेजर संदीप कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस किया कि अब जाली लगा कर ब्लास्टिंग की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. प्रबंधन प्रभावित गांवों को पानी बिजली सहित अन्य सुविधाएं दे.

सुरक्षित ब्लास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी : प्रबंधक

इस संबंध में बैजना कोलियरी के प्रबंधक संदीप कुमार ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग ना हो, इसका प्रयास किया जायेगी. सुरक्षित ब्लास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वरीय अधिकारी से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें