नया ट्रांसफॉर्मर के लिए ले ग्रामीणों ने किया अभियंता का घेराव

ट्रांसफॉर्मर के लिए घेराव किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:17 PM

बस्ताकोला.

विक्ट्री कॉलोनी में बिजली-पानी से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में लोग खराब मोटर को हटाकर दूसरा मोटर लगाने और नया ट्रांसफॉर्मर देने की मांग करते हुए विक्ट्री कोलियरी पहुंचे. मौजूद अभियंता अनिल भगत का घेराव कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि दस हजार आबादी वाली विक्ट्री कॉलोनी में पाइप लाइन के माध्यम से पिट वाटर की आपूर्ति की जाती है. क्षेत्र में पेयजल की किल्लत होने के कारण लोग यह पानी पीते भी हैं. इधर दो दिनों से मोटर खराब है. अभी तक नया मोटर नहीं लगाया गया है, जिसके चलते यहां के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. बस्ताकोला प्रबंधन से 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गयी. घेराव के दौरान अभियंता ने तुरंत नया मोटर लगा देने का आश्वासन दिया. मोटर लगाने का कार्य शुरू होते ही गुस्साए ग्रामीण वापस लौट गये. आंदोलन में दीपक चौहान, कन्हैया चौहान, मनु, विपिन कुमार, सुनीता देवी, गुलाबी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version