dhanbadnews: रोशनी से नहाया गांव-शहर, खूब हुई आतिशबाजी

दीपावली का त्योहार गुरुवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर से गांव तक रोशनी से नहा गया. इस अवसर पर गृहस्थ लोगों ने गोधूलि बेला, तो व्यापारियों ने की सिंह लग्न में मां लक्ष्मी व गणेश देव की आराधना की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:07 AM

धनबाद.

दीपावली का त्योहार गुरुवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया. मां लक्ष्मी, गणपति देव, कुबेर महाराज एवं मां काली की पूजा-अर्चना में श्रद्धालु लीन रहे. वहीं घरों व प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजा, मंदिरों एवं पंडालों में काली पूजा की गयी. दिन भर लोग पूजा की तैयारी में जुटे रहे. वहीं शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी, दीयाें की कतार से शहर रोशन हो उठा. त्योहार को लेकर लोगों ने घर व मुख्य द्वारा पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली बनायी और तोरण लगाया. गृहस्थ लोगों ने गोधूलि बेला तो व्यापारियों ने सिंह लगन में मां लक्ष्मी व गणेश देव की आराधना कर उनके चरणों में भक्ति समर्पित की. सुख समृद्धि व शांति का आशीष मांगा. इधर बहनों नें घरौंदा की पूजा कर उसमें चुकिया में धान का लावा, लड्डू व चीनी के खिलौने रखकर माता लक्ष्मी से आग्रह किया कि उनके भाइयों का घर हमेशा इसी तरह भरा रहे. पूजा के बाद बच्चों के साथ बड़ों ने भी आतिशबाजी का आनंद लिया. सबने परिवार, रिश्तेदार व मित्रों के साथ मिलकर दीपावली की खुशियां मनायी. इधर दीपावली के अगले दिन अल सुबह दरिद्र भगाने की परंपरा है. महिलाओं ने पुराने सूप पर लकड़ी के कोयले से लिखकर छोटी लकड़ी से पीटते हुए यह कहते हुए कि लक्ष्मी-लक्ष्मी घुसो घुसा, दरिद्र-दरिद्र बाहर हो… पूरे घर में घूमे और मुख्य द्वार होते हुए घर के बाहर सूप को फेंक दिया.

चिल्ड्रेन पार्क में नालंदा यूनिवर्सिटी का प्रारूप लोगों को भा रहा

कोयलांचल में काली पूजा गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. चिल्ड्रेन पार्क में श्री श्री श्यामा पूजा समिति की ओर से 45 सालों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार नालंदा यूनिवर्सिटी के तर्ज पर यहां पूजा पंडाल बनाया गया है. इसे देखने दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं. शाम को पंडाल का उद्घाटन सदस्यों ने किया. वहीं मध्य रात्रि में मां काली की पूजा हुई. इसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. उसके बाद भोग वितरित किया गया. हर वर्ष यहां तीन दिवसीय काली मेला भी लगा है.

आद्या काली मंदिर :

आद्या काली मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इसके अलावा हरि मंदिर हीरापुर, हटिया काली मंदिर, पुराना बाजार काली मंदिर में भी पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी. तेलीपाड़ा काली मंदिर में काफी संख्या में भक्त पूजा करने पहुंचे. यहां देर रात्रि तक मां की आराधना की गयी. यहां बली की प्रथा भी है. पूजा की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच भोग वितरित किया गया. कचहरी रोड काली मंदिर में भी मध्य रात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां काली की आराधना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version