20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: राज्य में दो तरह के कंबल बंटे, टेंडर की शर्तों का हुआ उल्लंघन : सरयू

पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने राज्य में कंबल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.

धनबाद.

पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में सरकारी कंबल वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है. निविदा शर्तों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ है. साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दो तरह के कंबल बांटे गये हैं.

श्री राय ने उक्त बातें गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकारी कंबल के क्रय में गड़बड़ी को लेकर सीएम को पत्र भेजा है. अगर सरकार इसकी जांच कराये तो बड़ी गड़बड़ी का खुलासा होगा. कहा कि अगर जिला स्तर पर कंबल की खरीदारी होती तो ज्यादा बेहतर होता. सूचना है कि शहर व गांव में अलग-अलग तरह के कंबल बांटे गये हैं. कंबलों में वुलेन मेटेरियल नहीं के बराबर है. पावरलुम का कंबल बना है. सरकारी जांच में निष्पक्षता नहीं बरती गयी तो पूरा मामला ही खत्म हो जायेगा.

नदियों को औद्योगिक प्रदूषण से ज्यादा नागरिक प्रदूषण से खतरा

श्री राय ने कहा कि झारखंड में नदियों का प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है. औद्योगिक प्रदूषण तो कम हुआ है, लेकिन, लोग अपना सारा कूड़ा-कचरा नदियों में डाल देते हैं. ऐसा लगता है कि नदियां जिन्हें हम मां कहते हैं, आज कूड़ा ढोने वाली मालगाड़ी बन कर रह गयी हैं. लोगों को समझना होगा कि जिस पानी को गंदा कर रहे हैं, फिर उसी पानी को उपयोग करना है. देवघर छोड़कर झारखंड में कहीं भी कचरा निष्पादन की व्यवस्था नहीं है.

विधानसभा के अंदर कोई गठबंधन नहीं होता

उन्होंने कहा कि राज्य में एक मजबूत सरकार बनी है. सरकार को काम करना चाहिए. विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. सरकार की कमियों को सामने लाना चाहिए. सरकार को भी इन गड़बड़ियों को दूर करनी चाहिए. विधानसभा के अंदर कोई गठबंधन नहीं होता. जदयू के विधायक हैं. बजट सत्र में जनहित के मामले उठाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें