धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला स्थित कुम्हारटोली में बुधवार की शाम पांच बजे तय रूट से अलग मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया. इस दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों तरफ से रुक-रुककर काफी देर तक पत्थरबाजी हुई. झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. झड़प की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन रेस हो गया. डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, सिटी एसपी अजीत कुमार समेत कई वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गये. बोकारो से भी पुलिस बल बुला लिया गया. अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के अमन-पसंद लोग सामने आये और रात 12 बजे मामला शांत करा लिया गया. प्रशासन ने एहतियातन मजिस्ट्रेट के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. घायल लोगों का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया. बताया जाता है कि पथराव में एक खपड़ैल मकान को क्षति पहुंची है.
मिल्लतगंज से निकल बैंकमोड़ कर्बला जा रहा था अखाड़ा :
अखाड़ा मिल्लतगंज इमामबाड़ा एक नंबर की गौसिया मस्जिद से निकला था और बैंकमोड़ कर्बला जा रहा था. मिल्लतगंज रूट निर्धारित था. बताया जाता है कि इस रूट पर नाली कटे होने के कारण अखाड़ा कमेटी कुम्हारटोली होकर जुलूस ले जाने लगी. इसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. लोगों का कहना था कि इससे पहले इधर से कभी भी जुलूस नहीं ले जाया गया था. इसी बात पर विवाद बढ़ा. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. माहौल खराब हो चुका था. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पत्थर चला दिया. तीखी बहस के बाद विवाद मारपीट में बदल चुकी थी. झड़प शुरू हो गयी. दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे. इसमें छह से अधिक लोग घायल हो गये. लोगों में भगदड़ मच गयी.मजिस्ट्रेट समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात:
कुम्हारटोली और पांडरपाला में देर रात तक तनातनी का माहौल बना रहा. डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत अन्य अधिकारी लोगों को समझाने में जुट गये. हालांकि लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखा. लोगों का कहना था कि शाम पांच बजे घटना होने के बाद भी स्थानीय पुलिस मामले को शांत करवाने की जगह मूकदर्शक बनी रही. जिस कारण मामला बिगड़ा. इस बीच, जिला प्रशासन ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. रात एक बजे माहौल पूरी तरह शांत होने पर डीसी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी वहां से निकले. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि कुम्हारटोली इलाके में दंडाधिकारी के अलावा सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है