22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन घायल

दोनों ओर से जमकर चले पत्थर, घटना के बाद तनाव, पुलिस कर रही है कैंप

दोनों ओर से जमकर चले पत्थर, घटना के बाद तनाव, पुलिस कर रही है कैंप

बलियापुर.

बलियापुर के मस्जिद टोला व पाल टोला के युवकों के बीच रविवार की देर शाम बलियापुर हटिया के पास हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बताया जा रही है. घटना के बाद कुछ स्वार्थी तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया. घटना के बाद तनाव को देख पुलिस वहां कैंप कर रही है. सूचना पाकर सिंदरी एसपीडीओ भूपेंद्र रावत, धनबाद मुख्यालय के डीएसपी शंकर कामती भी दलबल के साथ पहुंचे.

क्रिकेट मैच खेलने के दौरान युवकों में हुआ विवाद :

बताया जाता है कि मस्जिद टोला व पाल टोला के युवक बलियापुर कृषि फार्म में शाम में क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इस दौरान दोनों टोला के युवकों ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मैदान से लौटने के दौरान दोनों टोला के युवकों के बीच बलियापुर हटिया के पास झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. इससे भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस पहुंची और मोर्चा संभाला. पुलिस ने उपद्रव कर रहे युवकों को खदेड़ दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद रईस (17), मो शाहनवाज (16), मोहम्मद साहेब (23), रेशमा परवीन (20) तथा दूसरे पक्ष के गणेश सिंह (25), चंपा देवी, जयंती देवी, रुकनी देवी, लक्ष्मी देवी व मेनका देवी शामिल हैं. युवकों के बीच मारपीट के दौरान बीच-बचाव में रेशमा परवीन व गणेश सिंह जख्मी हो गये. पत्थरबाजी से पाल टोला की कई महिलाएं चोटिल हो गयी. सभी जख्मी लोगों का इलाज बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. एक घायल मोहम्मद रईस को एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया है.

दो दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स तैनात

घटना के बाद तनाव को देखते हुए बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बलियापुर बाजार, हटिया मोड़ व मस्जिद टोला के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोस की तैनाती कर दी है. एसपीडीओ भूपेंद्र रावत, धनबाद मुख्यालय के डीएसपी शंकर कामती दलबल के साथ वहां कैंप कर रहे हैं. रात में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें