Dhanbad News: बनारस घराने के विशाल कृष्ण ने सिखाया कथक का गुर
Dhanbad News: सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी की सभागार में तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का किया गया है आयोजन.
Dhanbad News: धनबाद के सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी की सभागार में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल, अनुभूति एक एहसास, सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र सीसीडब्ल्यूओ तथा काला हीरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक कलाकार विशाल कृष्ण ने कत्थक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया. काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कार्यशाला के अंतिम दिन कलाकारों को विशाल कृष्ण द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. बनारस घराने के कत्थक कलाकार विशाल कृष्ण ने प्रशिक्षणार्थियों को कत्थक की मुद्राएं, बारीकियां तथा भाव भंगिमा की जानकारी दी. कार्यशाला को सफल बनाने में काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद, अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा, संजय सेन गुप्ता, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, अरविंद शर्मा, एआइटीसी झारखंड अध्यक्ष श्याम कुमार, महासचिव संजय चंद्रा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष कैश आलम, नृत्य प्रभारी शिप्रा मौजूद थे.
पद्म विभूषण सितारा देवी के परपौत्र हैं विशाल
विशाल कृष्णा का जन्म वर्ष 1991 में बनारस घराने के प्रवर्तक आचार्य पंडित सुखदेव महाराज के यहां हुआ है. तीन साल की आयु से ही विशाल को नृत्य की शिक्षा शुरू हो गयी थी. इनकी प्रथम गुरु कत्थक की महारानी पद्म विभूषण इनकी दादी सितारा देवी थीं. उनके बाद अपने पिता पंडित मोहन कृष्णा व रविशंकर मिश्र से कत्थक सीखा. विशाल नटराज पंडित गोपी कृष्णा के भतीजे हैं. इनके नृत्य में गजब की स्फूर्ति, सुंदर अंग संचालन, कुशल अभिनय से इनकी अलग पहचान है. इन्होंने कई समारोह में नृत्य का प्रदर्शन किया. इसमें गंगा महोत्सव वाराणसी, संकट मोचन महोत्सव वाराणसी, कालिदास समारोह उज्जैन, श्रावण महोत्सव उज्जैन, वसंतोत्सव दिल्ली, कत्थक महोत्सव दिल्ली, काला घोड़ा महोत्सव मुंबई, खजुराहो महोत्सव खजुराहो, ढाका महोत्सव बांग्लादेश, सिडनी डांस महोत्सव ऑस्ट्रेलिया, इंडियन डांस महोत्सव चीन आदि शामिल है. विशाल कला विभूति सम्मान शृंगार मणि पुरस्कार, पंडित बिरजू महाराज संगीत समृद्धि सम्मान, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक आकादमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है