पांच बार आवेदन आमंत्रित, फिर भी खाली रहीं वोकेशनल कोर्स की सीटें
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में नामांकन बंद हो गया है. हालांकि अंगीभूत कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की सीटें अब भी रिक्त रह गयी हैं.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) में नामांकन बंद हो गया है. हालांकि अंगीभूत कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की सीटें अब भी रिक्त रह गयी हैं. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में चार वोकेशनल कोर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, इंवायरमेंट साइंस, बीबीए और बीसीए संचालित की जाती हैं. वहीं आरएसपी कॉलेज में बीबीए और बीएस सिटी कॉलेज में बॉयोटेक्नोलॉजी व इंवायरमेंट साइंस कोर्स संचालित होती हैं. इन कोर्स में नामांकन के लिए पांच बार आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसके बाद भी सीटें नहीं भर पायी हैं. बीसीए में 29 सीटें रिक्त रह गयी हैं. बीसीए में यहां कुल 96 सीट हैं. वहीं बीबीए की 96 सीटों में से 53 सीटें रिक्त रह गयी हैं. बॉयोटेक्नोलॉजी की कुल 48 सीटों में से 12 सीटें रिक्त हैं. जबकि 36 सीटों पर नामांकन हुआ है. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में सबसे कम नामांकन इवीएस में हुआ है. इस विषय की कुल 32 सीटों में से सिर्फ छह सीटों पर नामांकन हुआ है. इसी तरह आरएसपी कॉलेज में संचालित बीबीए और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में संचालित दोनों की कोर्स की 50 प्रतिशत सीटें रिक्त रह गयी हैं.क्या है वजह :
इन विषयों की सीटों के रिक्त रहने की वजह जो बतायी जा रही है, उसके अनुसार वोकेशनल कोर्स को लेकर अब भी धनबाद व बोकारो के छात्र बड़े शहरों के कॉलेजों में नामांकन लेना पसंद करते हैं. दूसरी वजह तीनों कॉलेजों में इन कोर्सेज के छात्रों का प्लेसमेंट नहीं होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है