25 को मतदान करें, निगम के पार्क में होगी मुफ्त इंट्री
नगर आयुक्त ने की घोषणा, पार्किंग व सुलभ शौचालय में भी शुल्क नहीं लिया जायेगा
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
25 मई को धनबाद लोकसभा का चुनाव है. इस दिन मतदान करनेवाले नागरिक दूसरे दिन 26 मई को अपनी अंगुली का इंक दिखाकर नगर निगम द्वारा संचालित सभी पार्क में नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग व सुलभ शौचालय में भी उनसे शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके अलावा मतदाता के बूथ तक जाने के लिए सिटी बस सेवा भी नि:शुल्क होगी. सिटी बस में वापसी में अंगुली का इंक दिखाना होगा. बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि कई प्रतिष्ठानों ने भी मतदान करनेवालों को विशेष छूट दी है. अपनी अंगुली का इंक दिखाने पर डी-3 रेस्टोरेंट ने दस प्रतिशत विशेष छूट का ऑफर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है