विशेष संवाददाता, धनबाद,
जिला प्रशासन की ओर से प्रभातम मॉल में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मॉल के सभी संचालकों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों व मॉल में आये लोगों को मतदाता सूची में निबंधu की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया गया. आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. कार्यशाला में नोडल पदाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को मतदान प्रतिज्ञा भी दिलायी. मौके प्रभातम मॉल के विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, कर्मचारी, आम नागरिक आदि मौजूद थे.
पूर्वी टुंडी में छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली :
पूर्वी टुंडी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को विद्यालयों में गठित इएलसी के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की गयी. स्वीप पंपलेट, हैंडबिल वितरित किये गये. रैली में नोडल पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, स्वीप टीम सहित सभी इएलसी सदस्यों ने भाग लिया. इसके अलावा झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में इएलसी के छात्राओं ने स्वीप अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया. सभी छात्राओं ने स्लोगन, कविता लिखकर, ड्रॉइंग बनाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया.