14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के मतदाता जागरूकता अभियान में गुरु नानक कॉलेज के छात्रों ने लिया शपथ

खुद करेंगे मतदान, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

वरीय संवाददाता, धनबाद,

‘वोट करें – देश गढ़े’ अभियान के तहत प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को गुरुनानक कॉलेज के भूदा परिसर में हुआ. कॉलेज के रूसा सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम में कॉलेज की एनएसएस इकाई एक और दो के वालेंटियर्स के साथ बीबीए विभाग के छात्रों व कॉलेज के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू ने प्रभात खबर के इस अभियान की तारीफ की. कहा : प्रभात खबर लोगों को जागरूक करने में बेहतर भूमिका निभा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में चुनाव में प्रत्येक मत के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया : धनबाद व झारिया विधानसभा क्षेत्र देश भर में उन गिने चुने क्षेत्रों में शामिल है, जहां सबसे कम मतदान होता है. आगामी 25 मई को जब धनबाद के मतदाता अपने लिए सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे, उस दिन यह दाग धुल जायेगा. इसमें युवा मतदाताओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी. सहायक नगर आयुक्त ने सभी शिक्षकों और छात्रों को खुद मतदान करने के साथ ही अपने करीबियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने कहा : प्रभात खबर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बेहतर काम कर रहा है. चुनाव के दिन लोगों को मतदान करने के लिए छुट्टी दी जाती है, घरों में रहने के लिए नहीं. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मतदान करने की अपील की. साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

वोटर हेल्पलाइन एप्प की दी गयी जानकारी :

मौके पर धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर रणधीर कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन एप्प की जानकारी दी. बताया कि यह एप्प चुनाव से जुड़ी सभी जरूरत के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. इसकी मदद से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है, तो इस इसकी मदद से मतदाता अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं. मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी भी इस एप्प की मदद से ली जा सकती है.

मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान में भी शामिल हुए सब :

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें कॉलेज के सहायक नगर आयुक्त, कॉलेज के प्राचार्य, सभी शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ मतदान के लिए लगाये गये सेल्फी स्टैंड के साथ सेल्फी भी ली.

लोकतंत्र को मजबूत करने में निभायें भूमिका

हर एक मतदाता को अवश्य मतदान करना चाहिए. अपना शहर कई समस्याओं के साथ जूझ रहा है. इन समस्याओं से निजात दिलाने वाले प्रत्याशी को ही मतदान करें. मतदान नहीं करने से आप गलत प्रत्याशी को बढ़ावा देंगे. अपने लिए सही प्रतिनिधि चुनने में हर एक मत महत्वपूर्ण है. आपको फिर अपने लिए सांसद चुनने का मौका पांच वर्ष बाद ही मिलेगा.

डॉ अमरजीत,

शिक्षकमतदान से ही हम अपने क्षेत्र के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं. मतदान से ही अपने लिए एक जिम्मेवार सरकार चुनते हैं. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. हमें हर पांच वर्ष पर अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने मौका मिलता है. यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए.

डॉ मीना मालखंडी

, शिक्षकमैं पहली बार मतदान करने वाला हूं. इसको लेकर मैं अभी से ही उत्साहित हूं. हम मतदान कर अपने लिए एक ऐसे बेहतर प्रतिनिधि चुनेंगे, जो हमारी समस्याओं को दूर करने के लिए संसद में मुद्दों को उठायेगा.

उदित आनंद रॉय,

छात्रचुनाव हमारे लिए गर्व का विषय होना चाहिए. हमें यह अधिकार है कि हम अपने देश के लिए ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो लोगों की समस्याओं का समाधान करे और देश को ऊंचाई तक ले जाये. मैं वोट जरूर करूंगा.

सूर्यजीत काशी,

छात्रहमें इस बात पर गर्व करना चाहिए कि अपने देश में हमें वोट करने का अधिकार प्राप्त है. दुनिया के कई देशों में तो सभी नागरिकों को वोट का अधिकार ही प्राप्त नहीं है. इसलिए हमें वोट डालने से परहेज नहीं करना चाहिए.

विशाल मंडल,

छात्रहम युवाओं को आगे बढ़कर पहले खुद मतदान करना चाहिए. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. मैं इस बार पहली बार मतदान करूंगी. मेरी कोशिश होगी अपने बूथ पर पहला मत मैं डालूं.

सुजाता कुमारी,

छात्रा

मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं. इसलिए चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हूं. आगामी 25 मई को मैं सुबह सबसे पहले मतदान करूंगी इसके बाद ही दूसरा काम करूंगी. क्योंकि मैं मानती हूं मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है.

युक्ति गंगवानी,

छात्राहमें खुश होना चाहिए कि लोकतंत्र में हमें मताधिकार का हक मिला हुआ है. इसको लेकर मैं काफी उत्सुक हूं. मैं पहली बार मतदान करूंगी. अपना मत क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाने वाले को दूंगी.

श्रुति सिन्हा,

छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें