मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया
नगर आयुक्त ने कहा : मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें
धनबाद.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गयी. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अपने कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया. इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकारनाथ पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान व अन्य लोग भी शामिल थे. नगर आयुक्त ने कहा कि मतदान सभी का मूल अधिकार है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें.सामान्य प्रेक्षक ने किया डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण :
सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति में विधानसभावार बनाए गए डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमराें और मतगणना हॉल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार मौजूद थे. शाम को उन्होंने धनबाद पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया. उन्होंने इवीएम कमिश्निंग, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है