सरस्वती विद्या मंदिर में मतदाता जागरूकता रैली
सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के बच्चों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. लोगों से मतदान की अपील की गयी.
सिंदरी.
सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र व छात्राओं ने घोष दल के साथ मतदाता जागरूकता के नारों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग एसीसी, शहरपुरा हटिया, शहरपुरा बाजार के रास्ते वापस विद्यालय प्रांगण पहुंची. मौके पर सुनील कुमार पाठक प्राचार्य, ब्लॉक प्रतिनिधि संजीव कुमार उपाध्याय (पर्यवेक्षक), संजीव कुमार दास (नोडल पदाधिकारी बलियापुर), बीएलओ सुनीता देवी, मुखी देवी, जोशना देवी, कल्पना सोरेन, गुड्डी टुडू, पार्वती बास्की, प्रतिभा कुमार के साथ कक्षा सप्तम से नवम तक के कक्षा व आचार्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है