निरसा में निकली मतदाता जागरूकता रैली
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ निरसा इकाई ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
निरसा.
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ निरसा इकाई ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. बैंक ऑफ़ इंडिया बिल्डिंग से सिनेमा हॉल मोड़, निरसा चौक, निरसा थाना होकर रैली वापस लौटी. इस दौरान लोगों से 25 मई को मतदान की अपील की गयी. रैली में रविंद्र कुमार शर्मा, राहुल पांडे, प्रणव सेनगुप्ता, किशोर वत्स, विकास चंद्र मांझी, दिनेश साव, मनोज तंतुबाई, विधान चंद्र मंडल, राम सागर ठाकुर, गीता सिंह, सरिता रवानी, लालमुनि, तपेश्वर चौहान, राजेंद्र, नरेश गुप्ता, नीलू चक्रवर्ती, डॉ संतोष राय, मनीराम यादव, गोपाल गोराई, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र राजभर, राज डे, राजीव गोप सहित दर्जनों शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है