18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद शक्ति इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को सिजुआ कॉलेज में जागरूता अभियान चलाया गया

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान वोट करें, देश गढ़ें .

सिजुआ.

प्रभात खबर, कतरास कार्यालय के स्थापना दिवस पर शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ तथा प्रभात खबर के साथ मिल कर मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकली. रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आलावा शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए. रैली में शामिल सभी छात्र-छात्रा मतदाता जागरूकता रैली से संबधित बैनर तथा होर्डिंग अपने-अपने हाथों में लेकर मतदाताओं से मतदान जरूर से जरूर करने की अपील कर रहे थे. प्रभात खबर का स्लोगन वोट करें, देश गढ़ें, पहले मतदान, फिर जलपान आदि नारे लगा रहे थे. कॉलेज परिसर से निकाली गयी यह रैली सिजुआ 12 नंबर बस्ती, शहरपुरा बस्ती, भेलाटांड सहित अन्य इलाकों का भ्रमण करने के बाद कॉलेज परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गयी. रैली में मुख्य रूप से कॉलेज परिवार के प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो मौकितउद्धीन , प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो. दिनेश मधेशिया, प्रो. राजकुमार प्रसाद, प्रो. पंचानन सिंह चौधरी, प्रो. शेखर महतो, प्रो. चमन महतो, खूबलाल महतो, प्रो. राजकुमारी, मोहित कुमार महतो, जितेंद्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, मोहित महतो, फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो, शांति देवी, लाजवंती देवी, शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें