फोटो 12के- मतदाता जागरुकता रैली
कतरास.
डीएवी प्लस टू उवि कतरासगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में रैली विद्यालय से सिनेमा रोड, थाना चौक, स्टेशन रोड, सब्जी पट्टी होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. इस दौरान बच्चे हाथों में ‘मतदाता पहुंचे बूथ, लोकतंत्र को करें मजबूत, मतदान देना जाना जरूर, सब पढ़ें सब बढ़े, काम छोड़ दो सबसे पहले वोट’ तख्तियां लेकर चल रहे थे. इस दौरान बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली में किरण पांडेय, ईश्वरी नारायण पांडेय, रंजन शर्मा, निशा कुंडू, पल्लवी कुमारी, शिशिर पाठक, मनीष गुप्ता, सुषमा तिवारी, राहुल दास, राजेश रवि आदि शामिल थे.
टुंडी में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
टुंडी.
टुंडी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को प्लस टू हाइस्कूल टुंडी के बच्चों ने शिक्षकों के साथ टुंडी बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. प्रभारी डीसीएलआर संतोष गुप्ता व बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने टुंडी क्षेत्र के दुर्गम बूथों के 14 बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.