पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट से मतदान का समापन

अंतिम दिन कुल 40 मत डाले गये

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:28 AM

धनबाद.

धनबाद पुलिस लाइन और संयुक्त भवन में डाक पत्र से तीन दिनों तक हुए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कुल 460 डाकपत्र मतदान किये गये. अंतिम दिन कुल 40 मत डाले गये. सभी बॉक्स को उनके जिला भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि खुंटी, पलामू, लोहरदगा व सिंहभूम में 13 मई को मतदान होना है. ऐसे में जो उन लोकसभा क्षेत्र के पुलिस कर्मी व अन्य कर्मी हैं, उन लोगों ने मतदान किया है.

चुनाव ड्यूटी में लगे सीएमपीडीआइ कर्मियों को छह हजार रुपये एडवांस मिलेंगे :

लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगाये गये सीएमपीडीआइ के अधिकारी व कर्मचारियों को कंपनी छह हजार रुपये एडवांस का भुगतान करेगी. इस आलोक में जारी अधिसूचना के मुताबिक सीएमपीडीआई (मुख्यालय) रांची व धनबाद समेत सभी क्षेत्रीय संस्थानों जहां के अधिकारी व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण व चुनाव कार्य में शामिल होने वाले को 6000 रुपये अग्रिम राशि (एडवांस) भुगतान किया जायेगा. वहीं वैसे अधिकारी व कर्मचारी जो चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण तो करते है, किंतु किसी कारणवश उनका नाम चुनाव कार्य में नहीं आता है, तो वे कंपनी के नियमानुसार यात्रा भत्ता के हकदार होंगे. उपरोक्त अग्रिम का समायोजन कोल इंडिया के टीए रूल के नियमानुसार किया जायेगा. उपरोक्त निर्णय सीएमपीडीआइ (मुख्यालय) व सभी क्षेत्रीय संस्थानों में समान रूप से लागू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version