Loading election data...

dhanbadnews: रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर मतदान चार से छह तक

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए होने वाला मतदान चार दिसंबर को होगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी चल रही है. मतदान स्थल पर सीसीटीवी लगाने, मतपेटी और स्याही की खरीद में परेशानी न हो आदि को लेकरआवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 2:19 AM

धनबाद.

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए होने वाला मतदान चार दिसंबर को होगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी चल रही है. मतदान स्थल पर सीसीटीवी लगाने, मतपेटी और स्याही की खरीद में कोई परेशानी न हो, मानदंडों के आधार पर बूथ में कोई कठिनाई, मतपत्र मुद्रण व्यवस्था के संबंध में पुष्टि, चुनाव रिकॉर्ड और डेटा की रिपोर्टिंग के प्रारूपों पर विचार, मतदान अधिकारी, सहायक की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

ये यूनियन हैं चुनाव मैदान में :

इस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाई यूनियन, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन चुनाव मैदान में है. नामांकन वापस लेने की तिथि 14 नवंबर है.

किस दिन क्या होना है : 18 नवंबर को डाक मतपत्र के लिए अनुरोध करने की अंतिम तिथि, 23 को मुद्रित मतपत्र प्रदर्शन की अंतिम तिथि, रिटर्निग अधिकारी द्वारा डाक मतपत्र वितरण की अंतिम तिथि 26 नवंबर, ओपन लाइन क्षेत्रीय रेलवे के लिए मतदान चार व पांच दिसंबर को, विशेष रूप से रनिंग स्टाफ के लिए मतदान की तिथि छह दिसंबर, चुनाव प्रक्रिया में विचलन के संबंधित में शिकायत प्रस्तुत करने की तिथि छह दिसंबर की शाम छह बजे तक, यदि कोई पुनर्मतदान हो, तो उसके संबंध में आदेश सात दिसंबर को जारी होगा. वहीं पुनर्मतदान 10 दिसंबर को, वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा 12 दिसंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version