23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews:धनबाद में मतदान शांतिपूर्ण, हर वर्ग का मिला सहयोग : डीसी

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा सभा क्षेत्र में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक जिले में 63.39 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. यह जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

धनबाद.

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा सभा क्षेत्र में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक जिले में 63.39 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मतदान के बाद पत्रकार वार्ता में कही. कहा कि मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त वातावरण में और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की थी. सभी विधानसभा में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान, क्विक रिस्पांस टीम तैनात किये गये थे. वहीं सभी 2372 मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जा रही थी. इसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जा रही थी. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में 11,186 मतदान कर्मी, धनबाद पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बल, मतदाता, मीडिया सहित इस कार्य में लगे तमाम लोगों का भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिला. उन्होंने सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. बृहस्पतिवार को सभी प्रेक्षकों द्वारा स्क्रूटनी की जाएगी. 23 नवंबर को कृषि बाजार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, पोस्टल बैलट तथा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट की गिनती की जायेगी.

एमसीसी उल्लंघन की शिकायतों पर होगी कार्रवाई :

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि सभी छह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरके से संपन्न हुए. उन्होंने बताया कि कतरास, मधुबन, सोनारडीह व बरोरा में एमसीसी उल्लंघन की कुछ शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी. बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार में वोटों की गिनती होगी. इस दौरान ट्रैफिक प्लान में कुछ परिवर्तन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें