DHANBAD NEWS : धनबाद में तीन स्थानों से मतदान सामग्री होगा डिस्पैच, तैयारी पूरी
सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री का वितरण 19 नवंबर को होगा
20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला में प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर तीन स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री का वितरण 19 नवंबर को होगा. धनबाद, झरिया एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद से होगा. यहां तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. साथ ही कलस्टर वार इवीएम सहित अन्य चुनावी सामग्री देने के लिए काउंटर बनाया गया है. सभी काउंटरों पर अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गयी है. मतदान दल यहीं से मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेगा. सिंदरी एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री का वितरण कृषि बाजार समिति के प्रांगण से होगा. यहां भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. साथ ही कई काउंटर भी होगा. निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री का वितरण राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से होगा. यहां से मतदान दलों को बूथों पर भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है