बीएड व एमएड के सेकेंड राउंड की काउंसिल का इंतजार

बीबीएमकेयू के बीएड कॉलेजों में पहले राउंड में सिर्फ 20 प्रतिशत सीटों पर नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:47 AM

बीएड (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा करायी गयी, पहले राउंड की काउंसेलिंग में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में 20 प्रतिशत से भी कम सीटों पर नामांकन हुआ है. निजी बीएड कॉलेजों की स्थिति और भी खराब है. कुछ कॉलेजों में नामांकित छात्रों का आंकड़ा दहाई के अंक में नहीं पहुंचा है. विवि के तीन अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन 20 प्रतिशत हुआ है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पहले राउंड की काउंसेलिंग में केवल 26 छात्राओं ने नामांकन लिया है. पहले राउंड की काउंसेलिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों का नामांकन सात अगस्त तक लिया गया था.

दूसरे राउंड की काउंसेलिंग का इंतजार :

पहले राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया समाप्त हुए 13 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक जेसीइसीइबी द्वारा सेकेंड राउंड के काउंसेलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग और मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. बीएड कॉलेज इस बात से चिंतित हैं कि जेसीइसीइबी की धीमी गति से काउंसेलिंग प्रक्रिया चलाने के कारण नामांकन प्रक्रिया लंबे समय तक चलता है. इससे सत्र विलंब हो जा रहा है. पिछले दो बार से यही स्थिति देखने को मिल रही है. इसी वजह से 2022-24 का सत्र समय पर नहीं हो पाया है. अभी बीएड सेमेस्टर की परीक्षा हुई है. जबकि कायदे से अभी सेमेस्टर फोर की परीक्षा होनी चाहिए थी. इस देरी की वजह से बीएड के छात्र राज्य के बाहर के विवि से एमएड की 2024 से शुरू हो रहे सत्र में नामांकन नहीं करा पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version