धनबाद : अमन सिंह हत्याकांड में शक के घेरे में गोदाम इंचार्ज
धनबाद मंडल कारा से छूटा हुआ आरोपी रिंकू और फरार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू के खिलाफ भी जांच जारी है. अमन सिंह की हत्या में उनकी संलिप्तता भी है.
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह को यूपी के अपराधी रितेश यादव ने तीन दिसंबर 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद रांची सीआइडी थाना में चार जनवरी 2024 को कांड संख्या 1-2024 दर्ज किया गया और इस मामले में सीआइडी ने शनिवार को चार्जशीट रांची के एजीसी (18) स्पेशल जज के कोर्ट में जमा किया है. हालांकि अभी भी इस मामले की जांच चल रही है. इस मामले को लेकर दर्जनों कर्मियों का सोमवार को तबादला कर दिया गया है. बताया जाता है कि अमन सिंह हत्याकांड में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था, उसे जेल के गोदाम में रखा गया था. वहीं से निकाल कर अमन सिंह को गोली मारी गयी थी. सीआइडी पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में यह पता नहीं चल पाया कि हथियार कैसे अंदर पहुंचा. गोदाम में कैसे रखा गया. इस वजह से गोदाम इंचार्ज शक के घेरे में है.
रिंकू, आशीष और अन्य पर जांच जारी
धनबाद मंडल कारा से छूटा हुआ आरोपी रिंकू और फरार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू के खिलाफ भी जांच जारी है. अमन सिंह की हत्या में उनकी संलिप्तता भी है. अमन का आतंक बढ़ गया था. इस कारण जेल के अंदर ही उसके खिलाफ सभी लोग हो गये. प्रतिशोध में अमन को गोली मारी गयी थी.
बदले गये आठ सफाईकर्मी
अमन सिंह हत्याकांड के तीन माह बाद कारा महानिरीक्षक झारखंड सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सोमवार को कई कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि तीन दिसंबर को मंडल कारा धनबाद में घटित गोलीबारी में विचाराधीन बंदी अमन सिंह की मृत्यु की घटना की जांच के लिए तीन सदस्य टीम जांच की अनुशंसा पर कई सफाईकर्मियों को स्थानांतरित किया गया है.
इनका हुआ तबादला
धनबाद मंडल कारा में संयासी हाड़ी को चास बोकारो, चंद्रदेव हाजरा को केंद्रीय कारा गिरिडीह, दिलीप हाड़ी को केंद्रीय कारा दुमका, सुदामा हाड़ी को मंडल कारा जामताड़ा, मनोज मंडल को उपकारा तेनुघाट, सूरज हाड़ी को केंद्रीय कारा दुमका, विक्रम हाड़ी मंडल कारा चास, सत्येंद्र प्रसाद को मंडल कारा जामताड़ा भेजा गया है. वहीं चास से आसू दास, दुमका केंद्रीय कारा के अभिषेक हरि, जामताड़ा के सुभाष हाड़ी, तेनुघाट के जगदीश राम टू, दुमका के दानीनाथ हरिजन, चास के मतलू महली व दुमका के अशोक मेहतर को धनबाद मंडल कारा ट्रांसफर किया गया है. सभी को दो दिनों के अंदर विरमित करने का आदेश दिया गया है.
तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों पर भी गिरी गाज
कारा महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सोमवार को कंप्यूटर ऑपरेटरों का भी तबादला कर दिया है. धनबाद मंडल में प्रतिनियुक्त शिव शंकर मंडल को लोहरदगा, पिंकेश कुमार को पाकुड़, नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को राजमहल भेजा गया है. इसके अलावा लोहरदगा के संतोष कुमार रंजन, पाकुड़ के सुभाष कुमार धनबाद मंडल कारा किया गया है. वहीं राजमहल के मो इम्तियाज को केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर ट्रांसफर कर दिया गया है.
लिपिक, चालक, नाई व परिधापकों का भी हुआ तबादला
धनबाद में पदस्थापित मो मेहशाद आलम को गढ़वा मंडल कारा और गढ़वा में पदस्थापित मनोज कुमार गुप्ता को धनबाद मंडल कारा तबादला किया गया है. इसके साथ ही धनबाद में पदस्थापित चालक मुरलीधर मंडल को पलामू व धनेश्वर लोहार को पाकुड़ भेजा गया है. इन दोनों के स्थान पर पलामू से धीरेंद्र कुमार व मो जहीर आजम को धनबाद मंडल कारा लाया गया है. धनबाद में पदस्थापित नाई धीरेंद्र ठाकुर को देवघर व देवघर में पदस्थापित रामानुज ठाकुर को धनबाद जेल तबादला किया गया है. एक्स-रे टेक्नीशियन धनबाद के कौशिक मंडल को पलामू और पलामू मेदिनीनगर में पदस्थापित महिंद्र कुमार रजक को धनबाद जेल तबादला किया गया है. इसके साथ ही परिधापकों का तबादला हुआ है. धनबाद में पदस्थापित अशोक कुमार को चाइबासा मंडल कारा व चाइबासा मंडल कारा में पदस्थापित नारायण तियु को धनबाद मंडल कारा तबादला किया गया है.